KRISHNA

KRISHNA
Pathalgaon

Tuesday, June 12, 2012

Thursday, June 7, 2012

जब मुलायम सिंह अपनी बहू को चुनावों में खड़ा करते हैं तो हमें उनका वो बयान याद आता है....


जिसमे उन्होंने कहा था की अगर "महिला विधेयक बिल पास हो गया तो संसद में ऐसी ऐसी औरतें आएँगी जिन्हें देख के लोग सीटियाँ बजायेंगे..."

... दोगली मानसिकता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा ?



अब मुलायम सिंह यादव की बहू को देखकर सांसद सीटिया बजायेगे तब क्या हो होगा ??????

anubhav

anubhav

Friday, May 25, 2012

आकाशात् पतितं तोयं यथा गच्छति सागरम् सर्वदेवनमस्कार: केशवं प्रति गच्छति ।।
 
अर्थ : जिस प्रकार आकाशसे गिरा जल विविध नदियों के माध्यम से अंतिमत: सागर से जा मिलता है उसी प्रकार सभी देवताओंके लिए किया हुआ नमन एक ही परमेश्वरको प्राप्त होता है ।
 
शैले शैले न माणिक्यं मौक्तिकं न गजे गजे साधवो न हि सर्वत्र चन्दनं न वने वने ।।
अर्थ : हर एक पर्वतपर माणिक नहीं होते, हर एक हाथी में (उसके गंडस्थलमें ) मोती नहीं मिलते साधु सर्वत्र नहीं होते । हर एक वनमें चंदन नहीं होता दुनियामें अच्छी चीजें अधिक मात्रामें नहीं मिलती ।
 

गडकरी का नारा : कांग्रेस इज प्रॉब्लम, बीजेपी इज सोल्यूशन...

भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने नए सिरे से पार्टी के काडर और नेताओं में जोश भरने की कोशिश की। गडकरी का अध्यक्षीय भाषण आगामी लोकसभा चुनाव के इर्दगिर्द था। उन्होंने कहा कई कारणों से हम लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते रह जाते हैं, लेकिन अगले आम चुनावों में हमें अपनी कमियों पर फतह पाते हुए जीत का परचम लहराना है। उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण यूपीए सरकार की विदाई खुद-ब-खुद होगी। ऐसे में देश को एक सशक्त सरकार देने का काम हमें करना होगा। गडकरी ने जुमला उछाला कि कांग्रेस इज प्रॉब्लम, बीजेपी इज सोल्यूशन...।

गडकरी ने वाजपेयी सरकार को याद करते हुए नेताओं में उत्साह भरने का भरसक प्रयास किया। उन्होंने कहा, यूपीए सरकार की तुलना अब एनडीए से हो रही है। देश के लोग मान रहे हैं कि एनडीए के शासन में हमने बेहतर सरकार दी थी। गडकरी ने नारा दिया, कांग्रेस इज प्रॉब्लम, बीजेपी इज सोल्यूशन...।

राष्ट्रपति पद पर खबरदार किया : कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए गडकरी ने कहा, कांग्रेस के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होने का पैमाना होता है एक परिवार के प्रति समर्पण। बिना गांधी परिवार का नाम लिए उन्होंने कहा, राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी कांग्रेस की ऐसी ही सोच है कि परिवार के प्रति समर्पित व्यक्ति को ही इस सर्वोच्च पद पर बिठाया जाए। इससे सावधान करते हुए कांग्रेस विरोधी दलों को एकजुट कर किसी एक नाम पर एकराय बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि राष्ट्रपति पद की गरिमा को कायम रखा जा सके।

पार्टी ने की खेत-खलिहान की बात : महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और बुंदेलखंड के एक हिस्से में अप्रत्याशित सूखे के कारण कार्यसमिति की बैठक में किसान और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सलाह दिया गया कि पश्चिम आधारित विकास का मॉडल छोड़कर केंद्र सरकार को कृषि आधारित विकास का मॉडल बनाना चाहिए ताकि देश का पेट भरने वाले किसान भी बेहतर जिंदगी बसर कर सकें।

कृषि मॉडल को भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पेश किया जिसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने समर्थन दिया। किसानों की फसल सब्सिडी को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया ताकि किसान खेती से जुड़े आधुनिक मशीनों की खरीदी भी कर सकें। इससे किसानों की लागत पर होने वाले कुल खर्च का 25 फीसदी कम किया जा सकेगा। चौहान और गौड़ा ने कहा कि कृषि नीति पुनर्विचार का समय आ गया है।

 

 

Tuesday, May 15, 2012

न चोरहार्यं न च राजहार्यं न भ्रातृभ्राज्यं न च भारकारि।
व्यये कृते वर्धत एव नित्यं विद्याधनं सर्वधनप्रधानम्॥

"It cannot be stolen by a thief.
It cannot taken away by a King.
It cannot be divided among brothers.
It does not cause load. It always increses when spent.
The wealth of knowledge is the greatest of all wealths."

anubhav

anubhav

anubhav

anubhav
http://hindi.ibtl.in/news/international/1796/article.ibtl
अखिल भारत हिन्‍दू महासभा के अंतर्राष्‍ट्रीय संयोजक डाक्टर राकेश रंजन सिंह द्वारा दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में प्रस्तुत याचिका में मुख्य न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी के बेंच ने भारत सरकार को निर्देशित किया कि पकिस्तान से आये हुए हिन्दुओं को तब तक पकिस्तान नही भेजेंगे जब तक इस सन्दर्भ में माननीय न्यायलय का कोई आदेश नही आता है और अगली सुनवाई का दिन 29 फरवरी, 2012 निश्चित किया गया है।

अतिरिक्त महान्यायवादी श्री अमरजीत सिंह चंडोक भारत सरकार की ओर से प्रस्तुत हुए। अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से प्रोफेसर भीम सिंह बलदेव सिंह बिलोरिया और गौरव बंसल ने पकिस्तान से आये हुए हिन्दुओं का पक्ष न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायलय ने इनके पक्ष को सुन कर अगली सुनवाई का दिन 29 फरवरी, 2012 निश्चित किया।
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
In English : Don't send Pak Hindus back until we decide - Delhi High Court
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
ज्ञात रहे कि पाकिस्तान से आये हिन्दुओं के अधिकार की रक्षा एवं भारतीय नागरिकता प्राप्‍त करने के प्रश्‍न पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के अंर्तराष्ट्रीय संयोजक डॉ. राकेश रंजन सिंह व अन्‍य पार्टी के वरिष्‍ठ पदाधिकारीगण इस कार्य में काफी दिनों से संलग्‍न थे। वे चाहते थे कि इनका पुर्नस्थापन भारत देश में ही हो क्योंकि यदि ये पाकिस्तान जाते हैं तो इनका जीवित बच पाना मुश्किल है। पाकिस्तान से आये हिन्दुओं के कई रिश्तेदारों का अपहरण, हत्या व उनकी माता-बहनों के साथ भी अमानवीय अत्याचार किया गया जिसके चलते ये पाकिस्तानी हिन्दू पाकिस्तान वापिस जाना नही चाहते। हिन्‍दू महासभा पाकिस्‍तान से आये हुये शरणार्थी हिन्‍दुओं को हिंदुस्तान की नागरिकता देकर रहेगी इसके लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जायेगा।

इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता डॉ. संतोषराय, बाबा पं. नंद किशोर मिश्र, स्‍वामी केशवा नंद सरस्‍वती, दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष कर्नल डीके कपूर, चौधरी नाहर सिंह, लवी भरद्वाज, चौधरी अंग्रेज सिंह, जंगबहादुर क्षत्रिय, वीर रामनाथ लूथरा, अरूण कुमार गहलोत, चंद्रभान अग्रवाल,चौधरी रामशरण सिंह, शैलेंन्‍द्र प्रताप गहलौत आदि ने खुशी अभिव्यक्त करते हुये पाकिस्तानी हिन्दुओं व डॉ. राकेश रंजन को धन्यवाद दिया व अदालत के आदेश पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया।

Saturday, May 12, 2012

पेप्सी ने ली भारत के ईमानदार नेताओं की जान और देश को धोखा दे कर चल रहा है पेप्सी का कारोबार ! भारत में पेप्सी का षड्यंत्र जरुर पढ़ें !

राजीव गाँधी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव गोपी अरोड़ा के घोर विरोध के बाद भी 19 सितम्बर 1988 को पेप्सी को पंजाब में व्यापर करने की अनुमति निम्नलिखित शर्तों ... पर दी गयी
1 - इस परियोजना से 50 ,000 लोगों को रोज़गार मिलेगा जिससे 25,000 रोज़गार अकेले पंजाब में पैदा होगा
2- पंजाब की कुल फल एवम सब्जियों का 25 % इस योजना में लगाया जायेगा
3 - यह कम्पनी खाद्य प्रसंस्करण में उच्च तकनीक लाएगी एवम भारतीय उत्पादों को निर्यात में सहायता करेगी
4 - कम्पनी की कुल पूंजी का 74 % खाद्य एवम कृषि प्रसंस्करण में एवम 26 % ठंडे पेय में लगेगा
5 - उत्पाद का 50 % निर्यात किया जायेगा यह अनुबंध 10 वर्षों तक लागू रहेगा ठन्डे पेय का सान्द्र बाहर से आयत नहीं होगा उसे भारत में ही तैयार किया जायेगा
6 - इस परियोजना में एक डॉलर भारत द्वारा खर्च करने पर कम्पनी निर्यात से पांच डॉलर कम कर देगी
7 - विदेशी ब्रांड नाम प्रयोग नहीं किया जायेगा
पेप्सी ने पिछले 23 सालों में हर प्रकार से सरकार को धत्ता बताकर सारे नियम एवम कानूनों को तोडा है एवं उपर लिखी गयी किसी भी कानून का पालन नहीं किया निर्यात की खानापूर्ति करते हुए पेप्सी ने खुले बाजार से चावल एवम चाय खरीद कर अपना उत्पाद बताते हुए उसका निर्यात किया एवम सरकार को बताया कि निर्यात की शर्त पूरी हुई खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सचिव आर.के.रथ ने 1988 में वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिख कर खा "हमारे संज्ञान में यह बात आयी है कि पेप्सी तरह तरह के दावे कर रहा है ! यह सभी दावे झूठे हैं अपने निर्यात के वायदों के अंतर्गत पेप्सी ने एक पैसे का भी निर्यात नहीं किया है साथ ही ठंडे पेय में 25 % पूंजी निवेश के अपने वायदे को उल्लंघन किया है फलों का रस निकालने के लिए मशीन आयत करवाने के नाम पर आयत कर में छूट प्राप्त कर इस कम्पनी ने ठन्डे पेय बनाने के लिए  उपोयोग में आने वाली मशीन मंगवाई पेप्सी परियोजना की प्रारंभिक लागत 22 ,0000000 Rs . बाईस करोड रु.थी लेकिन इसमें हेराफेरी कर इसे 75 ,0000000 Rs . पचहत्तर करोड रु लगा लिए कुछ दिन पहले कुछ समय पहले से
पेप्सी नाटक कर शुद्ध विदेशी नामों से अपने उत्पाद बेच रहा है खाद्य प्रसंस्करण तो कम्पनी ने छोड ही दिया है एवम आक्रामक रूप से ठन्डे पेय का कारोबार फैला रहा है "
यह सब जानने के पश्चात् भी आज पेप्सी भारत में है एवम फलफूल रही हैं इसका कारण एवम बाकी और भी बहुत सी बातें हैं जो समय समय पर सभी के सामने लाता रहूँगा


साभार राजेन्द्र दारा की पुस्तक : द रियल पेप्सी द रियल स्टोरी
बहवो न विरोद्धव्या दर्जया हि महाजनाः ।


स्फुरन्तमपि नागेन्द्रं भक्षयन्ति पिपीलिकाः ॥

- पञ्चतंत्र, काकोलूकीय



A strong person also must not fight with the weak when they are too many in number. A colony of small ants will devour a snake even if it is ferocious.
 
संहतेः बलेनैव तृणानि रज्जुभावं समासादयन्ति, ततश्च गजेन्द्रो अपि बध्यते!!